दार्जिलिंग : राज्य सरकार के युवा विभाग ने आज जीटीए को स्थानीय तेंजिंग नॉरगे यूथ हॉस्टल सौंप दिया. विगत 16 मई को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व जीटीए चीफ विमल गुरुंग के बीच हुए समझौते में जीटीए के अधीनस्थ स्थानीय रॉयविला को सरकार को सौंपे जाने का फैसला लिया गया था.
राज्य सरकार ने रॉयविला को राम कृष्ण मिशनरी को दिये जाने का व यूथ हॉस्टेल को जीटीए को आधिकारिक रूप से सौंपे जाने का वचन दिया था. आज हॉस्टल को जीटीए के हाथों सौंपे जाने के दौरान जीटीए की ओर से डेपुटी चीफ रमेश आले, सचिव सामदेन भुटिया, राज्य के युवा विभाग के अधिकारी नील लमू शेरपा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.