कोलकाता : भारत–पाकिस्तान सीमा पर जहां अक्सर तनाव बना रहता है, वहीं पंजाब में इन दोनों पड़ोसी देशों का वाघा बॉर्डर इन देशों के उत्सुक नागरिकों से हमेशा खचाखच भरा रहता है, जो यहां पर दोनों देशों के सैनिकों के आक्रामक हावभाव को देखने के लिए आते हैं.
जल्द ही यह नजारा भारत–बांग्लादेश सीमा पर भी देखने को मिलेगा. जिस तरह का आयोजन वाघा में भारत–पाक सीमा पर दोनों पड़ोसी देशों के सीमा सुरक्षा बल करते हैं. अगस्त से हफ्ते में तीन बार उसी तरह का बीटिंग रिट्रीट समारोह भारत–बांग्लादेश सीमा पर भी देखने को मिलेगा.
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि वाघा भारत–पाक सीमा की तर्ज पर पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा दोनों राज्यों में समारोहों की योजना बनायी गयी है, लेकिन अंतर यह होगा कि वहां मुख्य तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जहां रवींद्रनाथ टैगोर और बांग्लादेश के राष्ट्र कवि नजरूल इसलाम के गाने गाये जायेंगे.
पंजाब के वाघा में बीटिंग रिट्रीट के आयोजन में दोनों पक्षों के सैनिक आक्रामक हाव–भाव दिखाते हैं, जिसे देखने के लिए रोजाना दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक इकट्ठा होते हैं. पश्चिम बंगाल के पेट्रापोल, बेनापोल, चंगराबंधा और सिलीगुड़ी व त्रिपुरा के अखौरा में यह समारोह होगा, जहां स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों के भी आने की उम्मीद है.
बीएसएफ के एडीजी बीडी शर्मा ने बताया कि हम अगस्त के दूसरे सप्ताह से रिट्रीट समारोह शुरू करने की योजना बना रहे हैं. पहले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह समारोह होगा. इस विषय पर बीएसएफ के डीजी सुभाष जोशी और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के मेजर जनरल अजीज अहमद के बीच 25 मई को बैठक हुई थी.