11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा इंटक ने किया राइटर्स घेराव

कोलकाता : हावड़ा में कांग्रेस के विधायक असीत नित्र पर हुये हमले के विरोध में बुधवार को युवा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राइटर्स का घेराव किया गया. शाम को लगभग चार बजे के करीब श्री सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा इंटक के कार्यकर्ता सरकार के […]

कोलकाता : हावड़ा में कांग्रेस के विधायक असीत नित्र पर हुये हमले के विरोध में बुधवार को युवा इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राइटर्स का घेराव किया गया.

शाम को लगभग चार बजे के करीब श्री सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा इंटक के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राइटर्स के मुख्य द्वार के समक्ष एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से राज्य में अराजकता फैलाया जा रहा है.

कांग्रेसी एवं इंटक के कार्यकर्ता जनता की सेवा की राजनीति करते आये हैं. राज्य में इससे पहले हम कांग्रेसियों एवं इंटक समर्थकों को वामफ्रंट की सरकार के अत्याचार का सामना करना पड़ता था और आज परिवर्तन के बाद हमें वर्तमान तृणमूल की सरकार के अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है.

अब तक तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला होता है, अब हमारे विधायक भी तृणमूल एवं सरकार के आक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के दौरान सरकार हाथ, हथियार एवं असामाजिक तत्वों के दम पर चुनाव पर कब्जा करना चाहती हैं. इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

पुलिस ने इस विरोध में आमिर परवेज, आकिब गुजराल, मोहम्मद नदीम सहित 21 युवा इंटक के समर्थकों को राइटर्स से गिरफ्तार किया. इन्हें रात को लालबाजार सेंट्रल लाकआप से छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें