13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैराकी प्रतियोगिता संपन्न

(फोटो) कोलकाता. कुमारटोली बागदेवी तरुण संघ के तत्वावधान में दिवंगत पांचू गोपाल माइती की स्मृति में राज्य स्तरीय 10 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था की तैराकी प्रतियोगिता का यह 29वां वर्ष था. यह प्रतियोगिता गंगा नंदी में उत्तरपाड़ा दोलतला रामसीता घाट से कुमारटोली नंदीबाड़ी घाट तक की तैराकी के लिए थी. […]

(फोटो) कोलकाता. कुमारटोली बागदेवी तरुण संघ के तत्वावधान में दिवंगत पांचू गोपाल माइती की स्मृति में राज्य स्तरीय 10 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था की तैराकी प्रतियोगिता का यह 29वां वर्ष था. यह प्रतियोगिता गंगा नंदी में उत्तरपाड़ा दोलतला रामसीता घाट से कुमारटोली नंदीबाड़ी घाट तक की तैराकी के लिए थी. इसमें लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. लड़कों के वर्ग में प्रथम स्थान पर आशीष कुमार खरवार, द्वितीय स्थान पर कालीचरण महतो व तृतीय स्थान पर मनोजीत हाजरा रहे. लड़कियों के वर्ग में पहले स्थान पर श्रायंती हाजरा, दूसरे पर मधुलिका हाजरा और तीसरे स्थान पर श्रेयसी चक्रवर्ती रही. लड़कों के वर्ग में 18 और लड़कियों के वर्ग में 12 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विजय उपाध्याय, अध्यक्ष पीके माथुर, सचिव बिजन पॉल, संयुक्त सचिव रवि विष्णु चोमल, कार्यकर्ता गोपाल रॉय और सोमनाथ प्रमाणिक ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. पुरस्कार समारोह के मौके पर उपस्थित राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही देशबंधु पार्क में 10 लेन का स्विमिंग पुल बनाया जायेगा. समारोह में पहुंची राज्य की बाल व समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि तैराकी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव कोशिश की जा रही है. तैराकी को शरीर के लिए उन्होंने बेहद उपयोगी बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें