लखनऊः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराने और जीताने का सिलसिला शुरू हो गया है. शिया धर्म के गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने मोदी को हराने का आह्वान किया है तो दूसरी ओर मोदी समर्थकों ने उन्हें जीताने के लिए रोजा रखने की घोषणा कर दी है.
गौरतलब है कि कल्वे जव्वाद ने पिछले हफ्ते कहा था कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए मोदी को हराना होगा और मोदी को हराने के लिए हम विशेष रोजा रखेंगे. मोदी हिंदू व मुसलमान दोनों के लिए मुसीबत है .लोगों ने इसके विपरीत ये कहना शुरू कर दिया है कि अगर इमाम उन्हें हराने के लिए रोजा रखेंगे तो वे उन्हें जिताने के लिए रोजा रखेंगे. इस तरह रमजान में मोदी को हराने और जीताने की दुआ की जाएगी अब देखना यह होगा कि ऊपर वाला किसकी दुआ कबुल करते है.