11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेक टाउन में भागवत कथा कल से

पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. इस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा पं. देवकी नंदन ठाकुर के श्रीमुख से अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को लेक टाउन के बी ब्लॉक स्थित बड़ा पार्क में दोपहर 2.30 बजे होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी व सचिव अशोक भरतिया ने बताया […]

पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. इस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा पं. देवकी नंदन ठाकुर के श्रीमुख से अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को लेक टाउन के बी ब्लॉक स्थित बड़ा पार्क में दोपहर 2.30 बजे होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी व सचिव अशोक भरतिया ने बताया कि लेक टाउन अंचल के जैसर रोड में 26 कट्ठा भूमि पर प्रस्तावित बहुआयामी अस्पताल के निर्माण में सहयोग हेतु आयोजित इस कथा के उदघाटन समारोह में विधायक सुजीत बोस, परेश पाल व मुख्य यजमान लिपिका पाल सहित समारोह अध्यक्ष अशोक-प्रदीप तोदी (लक्स) उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि संस्था की ओर से गत 10 सालों से लेक टाउन में विशाल स्तर पर धार्मिक कथा का आयोजन किया जाता है. संस्था की ओर से नियमित रूप से विविध प्रकार के सेवा कार्य किये जाते हैं. संस्था के सह सचिव दिलीप सराफ ने बताया कि शीघ्र ही संस्था प्रांगण में नियमित नेत्र ऑपरेशन शुरू किया जायेगा. संस्था की महिला समिति की ओर से रविवार 21 दिसम्बर को दादीजी के सामूहिक मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 2100 से अधिक महिलाएं समवेत रूप से दादीजी का मंगलपाठ करेंगी. आयोजन की सफलता हेतु महेश अग्रवाल, जगदीश जाजू, निर्मल सराफ, संतोष सराफ, मनोज बंका, पी.एल.खेतान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सक्रि य हैं. यह जानकारी समन्वयक प्रकाश चंडालिया ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें