कुल्टी : बर्धवान जिले के कुल्टी में एक बंद पड़ी कोयला खदान से अवैध रुप से कोयले का खनन कर रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि इन तीनों की पहचान शकील, असलम और श्रमन के रुप में हुई है.
ये तीनों कोयला निकालने के लिए कुल्टी क्षेत्र के बरिया में बंद पड़ी एक खदान के अंदर चले गये थे. ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स’ के तहत बंद पड़ी खदानों में अक्सर जहरीली गैसें भरी होती हैं और पुलिस को आशंका है कि इन्ही गैसों के कारण इन तीनों की मौत हुई.