कोलकाता: श्यामबाजार स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन विद्यालय बदहालहै. विद्यालय का भवन कभी भी ढह सकता है. यहां छात्र जान जोखिम में डाल कर पढ़ने आते हैं. विद्यालय का भवन 150 साल पुराना है. इसकी छत से बारिश का पानी टपकता है.
विद्यालय में 400 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. छात्रों की संख्या आवश्यकता से अधिक होने के कारण उनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए पर्याप्त सीटें नहीं होने के कारण बरामदे में प्लाइबोर्ड की छत के नीचे छात्रों को शिक्षा दी जाती है. विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा विभाग के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं. पिछले बरसात तक विद्यालय के अंदर घुटने तक पानी घुस जाता था, जिससे पठन-पाठन प्रभावित होता था. शिक्षकों व छात्रों को भी परेशानी ङोलनी पड़ती थी.
अब विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय की जमीन को ऊंची करवा ली है, जिससे विद्यालय में पानी जमने की समस्या समाप्त हो गयी है. यहां छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा देने की भी व्यवस्था है, लेकिन जगह की कमी के कारण विद्यालय के समय में व्यावसायिक शिक्षा नहीं दी जाती है. विद्यालय का समय समाप्त होने पर छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा दी जाती है.