कोलकाता: बागुईहाटी के नेशनल स्कूल में सोमवार को दो सहपाठियों ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को पीट कर अधमरा कर दिया. छात्र सयंतन बसु के सिर में गंभीर चोट आयी है. उसे इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. बताया जाता है कि सयंतन बसु कॉमर्स का छात्र था. स्कूल में परीक्षा चल रही थी. परीक्षा खत्म होने के बाद एक ही क्लास में पढ़नेवाले सयंतन बसु का उसके दो सहपाठी विशाल सोनी और सुहेश मूंधड़ा के साथ विवाद हो गया.
आरोप है कि विशाल और सुहेश दोनों ने मिल कर सयंतन के साथ हाथापाई भी की. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. स्कूल प्रबंधन ने सयंतन को बागुईहाटी के एक निजी नर्सिग होम में भरती किया, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद उसे कोलकाता के इंस्टीटय़ूट ऑफ न्यूरोसाइंस में ट्रांसफर कर दिया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने 24 घंटे के बाद उसकी स्थिति के बारे में कुछ बता पाने की बात कही है. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इस घटना से अभिभावकों में रोष है. अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन की उपेक्षा की वजह से छात्रों के बीच प्राय: मारपीट होती रहती है. इधर, स्कूल के प्रिंसिपल मौसमी साहा ने इसे छोटी व बेकार की घटना बताया. उन्होंने कहा है कि सयंतन के साथ मारपीट करनेवाले उसके सहपाठी विशाल सोनी और सुहेश मूंधड़ा को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. इधर, जख्मी छात्र के अभिभावकों ने अभी तक बागुईहाटी थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी है.