11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्तिनगर अस्पताल में केमो थेरोपी विभाग आरम्भ

कल्याणी/कृष्णानगर. नदिया जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से शक्तिनगर अस्पताल में कैंसर के मरीजों की पहचान एवं केमो थिरेपी चिकित्सा विभाग का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन जिलाधिकारी पीबी सलीम ने किया. यहां मरीजों की चिकित्सा नि:शुल्क की जायेगी. इस अवसर पर मंत्री पुंडरीकाक्ष साहा एव अन्य उपस्थित थे. इलाज में संजीवनी […]

कल्याणी/कृष्णानगर. नदिया जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से शक्तिनगर अस्पताल में कैंसर के मरीजों की पहचान एवं केमो थिरेपी चिकित्सा विभाग का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन जिलाधिकारी पीबी सलीम ने किया. यहां मरीजों की चिकित्सा नि:शुल्क की जायेगी. इस अवसर पर मंत्री पुंडरीकाक्ष साहा एव अन्य उपस्थित थे. इलाज में संजीवनी प्यालियेटिभ हेल्थ केयर सोसाइटी सहयोग करेगी. एक नवंबर से इस अस्पताल में कैंसर विभाग चालू हो चुका है. चाकदह जोन जिला चैंपियन कल्याणी. कृष्णानगर स्टेडियम में आज नदिया जिला फुटबॉल जोन चैंपियन के लिए चापड़ा जोन के बादशाह संग्रामी संघ एवं चाकदह जोन के संस्कृति संघ के बीच फुटबाल मैच खेला गया, जिसमें 3-1 से गोल कर चाकदह जोन चैंपियन हुआ. इस मौके पर खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. हादसे में एक की मौतकल्याणी. हरिणघाटा थाना के बकुलतला में कल देर रात दो मोटर बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें एक के चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक का नाम जियारूल मंडल (35) है. घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें