19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड ने बनाया एक दशक का नया रिकॉर्ड

कोलकाता. रिकॉर्ड के साथ ठंड के मौसम ने महानगर समेत पूरे राज्य अपने आगोश में ले लिया है. मंगलवार को महानगर में सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया था. शहर का तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. बुधवार को पारा और भी गिर गया. इस दिन शहर का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस […]

कोलकाता. रिकॉर्ड के साथ ठंड के मौसम ने महानगर समेत पूरे राज्य अपने आगोश में ले लिया है. मंगलवार को महानगर में सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया था. शहर का तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. बुधवार को पारा और भी गिर गया. इस दिन शहर का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो स्वभाविक से चार डिग्री कम था. यह एक दशक का रिकॉर्ड है. पिछले दस वर्षों में नवंबर के महीने में तापमान इतना नहीं गिरा था. आमतौर पर शहर में दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड अपनी दस्तक देता है. पर इस बार सरदी के मौसम ने काफी पहले ही अपना कदम रख दिया है. हलका कुहासा भी गिरने लगा है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी ठंड ठंढ पड़ने लगी है. बुधवार को पानागढ़ में तापमान 9.1 डिग्री तक जा पहुंचा. विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें