काठमांडो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल के संविधान को जल्द तैयार किये जाने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि अगर देश ऐसा करने में नाकाम रहा तो ‘मुश्किलों’ में पड़ सकता है. मोदी ने काठमांडो के बीर अस्पताल में भारत द्वारा बनाये गये ट्रॉमा सेंटर का उदघाटन करते हुए कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक पक्षों से आग्रह करता हूं कि आम सहमति के जरिये अगले वर्ष के शुरू तक संविधान तैयार करें, जिसमें सभी समुदायों, मधेशियांे, पहाडि़यों और माओवादियों की आकांक्षाएं प्रतिबिंबित हों. ऐसा करने में असफल रहने पर नेपाल के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं और इस क्षेत्र में आपकी मदद करने की हमारी विशेषज्ञता के बावजूद यह दुख का विषय होगा.’ उन्होंने कहा कि भारत दखल नहीं देना चाहता, लेकिन विशेषज्ञता होने के बावजूद नेपाल को मुश्किल में पड़ने से न बचा पाने का दुख होगा. मोदी की इस टिप्पणी से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने विश्वास व्यक्त किया था कि नेपाल अगले वर्ष की शुरुआत तक अपना संविधान तैयार करने में सक्षम होगा.
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल का संविधान जल्द तैयार करने का आह्वान किया
काठमांडो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल के संविधान को जल्द तैयार किये जाने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि अगर देश ऐसा करने में नाकाम रहा तो ‘मुश्किलों’ में पड़ सकता है. मोदी ने काठमांडो के बीर अस्पताल में भारत द्वारा बनाये गये ट्रॉमा सेंटर का उदघाटन करते हुए कहा, ‘मैं सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement