12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा क्षेत्र में एफडीआइ से संबंधित विधेयक का विरोध करेगी तृणमूल : ममता

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा बढ़ाकर 49 फीसदी करने के किसी भी प्रयास का संसद में विरोध करेगी और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा नीत सरकार के खिलाफ मुखर रहेगी. 24 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा बढ़ाकर 49 फीसदी करने के किसी भी प्रयास का संसद में विरोध करेगी और सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा नीत सरकार के खिलाफ मुखर रहेगी. 24 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए अपनी रणनीति बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा : हम बीमा में एफडीआइ का विरोध करेंगे. हम सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ मुखर होंगे. आगामी सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बनर्जी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा : यह सरकार देश को बेचने का प्रयास कर रही है. हम बीमा में एफडीआइ और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ समेत अन्य मुद्दों का विरोध करेंगे. सुश्री बनर्जी ने कहा : हमें हल्के में नहीं लिया जाये. सुश्री बनर्जी ने ये बातें पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में हिस्सा लेने के दौरान कहीं. इसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी मौजूद थे. ममता बनर्जी ने कहा : राज्यसभा में उनके पास बहुमत नहीं है. वे जबरन इसे पारित करने का प्रयास कर सकते हैं. हमारे 45 सांसद हैं (लोकसभा और राज्यसभा में). अगर वे सोचते हैं कि हम बीमा में एफडीआइ पारित करने में उनकी मदद करेंगे तो वे सपना देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें