कोलकाता. बंगाल की अग्रणी औद्योगिक परियोजना हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स (एचपीएल) के बंद होने से राज्य का लगभग 80 फीसदी पॉलीमर उद्योग प्रभावित हुआ है.
ये बातें इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन (आइपीएफ) के सचिव अशोक जजोदिया ने शुक्रवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इस अवसर पर घोषणा की गयी कि ओड़िशा सरकार व एनओसीसीआइ की ओर से 28-30 नवंबर को ओड़िशा के बालासोर के बालासोर इंटरनेशन एक्सपो सेंटर (बीआइइएक्स) में प्लास्टिक व पोलिमर्स पर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि कार्यकारी पूंजी के अभाव में एचपीएल का कामकाज छह जुलाई से बंद पड़ा है. इससे राज्य के प्लास्टिक उद्योग व सब्सिड्री इकाइयों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. श्री जजोदिया ने बताया कि एचपीएल के बंद होने के बाद से पिछले पांच माह से अन्य जगह से पोलिमर्स का आयात तक कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे आयात की मात्र बढ़ गयी है.