कोलकाता. एक सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दो बसांे में तोड़फोड़ की. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके व ओरिएंट रो क्रासिंग में दोपहर दो बजे के करीब घटी. पुलिस के मुताबिक सांतरागाछी से बारासात जाने वाली एक एसी बस ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इस मामले में गुस्साए लोगों ने बस को रोक कर तोड़फोड़ की. इसके अलावा लोगों ने उसी समय एक अन्य एसी बस जो सांतरागाछी से न्यू टाउन जा रही में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में घायल व्यक्ति का नाम मोहम्मद आजाद अली (30) बताया गया है. घटना के बाद उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगांे का आरोप था कि इसी तरह से तेज रफ्तार बस चलाने से लोग आये दिन जख्मी होते रहते हैं. जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. इसी के विरोध में लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. स्थिति का जानकारी मिलने पर बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. सरकारी बस में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना के बाद पार्क सर्कस के पास दो बसों में तोड़फोड़
कोलकाता. एक सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दो बसांे में तोड़फोड़ की. घटना पार्क स्ट्रीट इलाके व ओरिएंट रो क्रासिंग में दोपहर दो बजे के करीब घटी. पुलिस के मुताबिक सांतरागाछी से बारासात जाने वाली एक एसी बस ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इस मामले में गुस्साए लोगों ने बस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement