कोलकाता : आनेवाले समय में मीडिया उद्योग का कारोबार और भी विकसित होगा. प्रिंट व टीवी चैनल दोनों मीडिया का भविष्य उज्ज्वल है. जो अखबार पहले से ही ऊंचाई पर हैं, वे तो विकास करेंगे ही, साथ ही छोटे अखबारों के लिए भी आनेवाला समय अच्छा होगा.
यह जानकारी शनिवार को एक्सचेंज फॉर मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व मुख्य संपादक अनुराग बत्र ने एक विशेष बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि आनेवाले 20 वर्षो में प्रिंट मीडिया के अस्तित्व पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है.
समय के साथ-साथ यह और विकसित होगा. टीवी चैनल सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बिजली नहीं है. वहां के लोगों के लिए अखबार ही देश-दुनिया की खबर जानने का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है. आनेवाले समय में प्रिंट मीडिया पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है, लेकिन विकास की गति को बरकरार रखने के लिए प्रिंट मीडिया को अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा.
क्योंकि न्यूज प्रिंट के खर्च में लगभग 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, टीवी चैनलों के संबंध में उन्होंने कहा कि देश-दुनिया की खबरों को लोगों तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचाने का काम टीवी चैनलों का है. उन्होंने मीडिया उद्योग को अपने सामाजिक दायित्वों का ख्याल रखते हुए कार्य करने की अपील की.