Advertisement
हाइटाइड में बह गये तीन जहाज हावड़ा ब्रिज से जाकर टकराये
कोलकाता : हाइटाइड के बहाव में आकर गंगा नदी में खड़े तीन जहाज बह गये. बह कर पानी में काफी दूर तक निकलते हुए तीनों जहाज हावड़ा ब्रिज से जा टकराये. घटना शनिवार देर रात नॉर्थ पोर्ट क्षेत्र में गंगा नदी में घटी. इसकी जानकारी लालबाजार कंट्रोल रूम के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस के अवगकोलावा […]
कोलकाता : हाइटाइड के बहाव में आकर गंगा नदी में खड़े तीन जहाज बह गये. बह कर पानी में काफी दूर तक निकलते हुए तीनों जहाज हावड़ा ब्रिज से जा टकराये. घटना शनिवार देर रात नॉर्थ पोर्ट क्षेत्र में गंगा नदी में घटी. इसकी जानकारी लालबाजार कंट्रोल रूम के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस के अवगकोलावा पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों को दी गयी.
तत्काल कुछ समय में एक किरान को वहां भेज कर गैस कटर से सभी जहाजों के क्षतिग्रस्त हिस्से को काट कर वहां से तीनों जहाज को हटाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से खराब हालत में गंगा नदी में तीन जहाज को खड़ा रखा गया था. देर रात तक एक बजे के करीब अचानक नदी में ज्वार काफी तेज आया. ज्वार की गति इतना ज्यादा थी कि खूंटी तोड़ कर तीन जहाज नदी के बहाव में बह गये. जब तक पोर्ट ट्रस्ट के अलावा अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक तीनों जहाज बहकर काफी आगे निकल गये थे. वहां तैनात कर्मियों को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.
वहां पहुंच कर अधिकारियों ने देखा कि तीनों जहाज में से एक बहते हुए हावड़ा ब्रिज से जा टकराया. इसके बाद अधिकारियों ने लालबाजार कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी जानकारी दी. तत्काल कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप के साथ रिवर ट्रैफिक को सूचित किया. पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने ताम्रलिप्त नामक एक किरान वहां भेज कर गैस कटर से जहाज के ऊपरी हिस्से को काट कर वहां से तीनों जहाज को जेटी तक लाया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि देर रात को इस तरह की घटना होने के कारण कोई विशेष क्षति नहीं पहुंची. यही घटना दोपहर को होने से एक बड़ा हादसा हो सकता था जो कि बच गया. फिलहाल हावड़ा ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को रिपेयरिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement