कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आगामी पंचायत चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए विपक्षी वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने आज कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग आचार संहिता के ऐसे उल्लंघनों को रोकने के लिए उचित कार्रवाई नहीं कर रहा.
बोस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर 24 परगना जिले में आज एक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई परियोजनाओं की घोषणा की. लेकिन आदर्श आचार संहिता के मुताबिक वह नई परियोजनाओं का ऐलान नहीं कर सकती. यह आदर्श आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है.’’
माकपा के राज्य सचिव बोस ने कहा, ‘‘राज्य निर्वाचन आयोग को आचार संहिता के ऐसे उल्लंघन पर गौर करना चाहिए और देखना चाहिए कि हर कोई संहिता का पालन करे. राज्य निर्वाचन आयोग उचित कार्रवाई नहीं कर रहा.’’ बोस ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने वादा किया था कि नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के समय सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाएंगे पर ऐसा नहीं किया गया.
माकपा नेता ने आरोप लगाया कि हजारों ऐसी घटनाएं हुईं जहां तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आतंक कायम किया. बोस ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से अनुरोध किया कि वह पंचायत चुनावों के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाएं.