कोलकाता : काली पूजा के दिन आग में जल कर कहीं मंडप तो कहीं दुकान राख हो गया. घटना गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक घटी. हालांकि इन सभी मामलों में किसी भी व्यक्ति के जलने की खबर नहीं है, लेकिन आग में जल कर दुकान और मंडप राख हो गया. पहली घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के एक पूजा पंडाल में घटी. यहां पटाखे की चिनगारी में जल कर पूरा मंडप राख हो गया.
घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के बेचू चटर्जी स्ट्रीट में स्थित श्यामसुंदर तल्ला पूजा मंडप में गुरुवार रात 9.30 के करीब घटी. दमकल विभाग को इसकी जानकारी देने पर एक इंजन ने वहां पहुंच कर आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. लोगों के मुताबिक कहीं से पटाखे की चिनगारी पूजा मंडप में आकर गिरी. जिससे मंडप में आग लग गयी. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग में मंडप का अधिकतर हिस्सा जल कर राख हो गया.
विधान भवन : अग्रगामी संघ में आग
दूसरी आग की घटना रिजेंट पार्क इलाके के बिधान भवन स्थित दत्ता विला के पास अग्रगामी संघ में गुरुवार देर रात 11.40 के करीब घटी. यहां किसी तरह पटाखे की चिनगारी आकर पूजा मंडप में गिरने से पूरा मंडप जल कर राख हो गया. इसमें मां काली की प्रतिमा का भी अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इस आग में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
आग में मंडप के अंदर मौजूद अन्य सामान भी जल गये. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के एक इंजन ने वहां पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत के बाद 1.30 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद से क्लब के सदस्यों में शोक व्याप्त है.
तीसरी घटना चारू मार्केट थाना अंतर्गत टॉलीगंज मार्केट के पास दो दुकानों में आग लगने से दोनों दुकान जल कर राख हो गये. घटना देर रात 2.25 के करीब घटी. इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. चार इंजनों ने वहां पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. पुलिस को लोगों ने बताया कि कहीं से रॉकेट का एक जला हिस्सा आकर एक ग्रॉसरी शॉप के पास गिरा. जिससे उसमें आग लग गयी. आग ने पास के एक फास्ट फूड सेंटर को भी चपेट में ले लिया.
इस आग में दोनों दुकान का अधिकतर माल जल कर राख हो गया. इस आग में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
चौथी घटना बड़ाबाजार इलाके के कॉटन स्ट्रीट में 10.15 के करीब घटी. यहां एक साड़ी मौजूद कमरे में आग लगने से काफी नुकसान हुआ. घटना की जानकारी देने पर दो इंजनों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. दमकल विभाग के मुताबिक दीपावली के दिन किसी तरह चिनगारी का हिस्सा गिरने से आग लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है. इस आग में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.