कोलकाता: गंगा के जल को निर्मल बनाने के संकल्प के साथ रविवार को कोलकाता के जजेस घाट पर वाराणसी व हरिद्वार के तर्ज पर गंगा आरती की शुरुआत हुई.
माता जागरण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित गंगा आरती के दौरान भजनों की वर्षा के बीच झूमते लोगों ने गंगा की सफाई का संकल्प लिया. आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान विशिष्ठ अतिथि रायमा सेन, मुख्य अतिथि जून मालिया और आकाश रोहिरा, मनीष दुग्गड़ एवं राजिंद्र कौर बावेजा उपस्थित थे.
माता जागरण चैरिटेबल ट्रस्ट की गुरुप्रीत कौर सेठी ने बताया कि गंगा आरती का उद्देश्य गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए महानगर के लोगों को जागरूक करना है. इस कार्यक्रम का आयोजनकर्ता मुख्य रूप से मेरी मम्मी राजिंद्र कौर बावेजा हैं. तीर्थयात्र के दौरान उन्होंने वहां के घाटों की साफ-सफाई देखी और काफी प्रभावित हुईं. उन्होंने कोलकाता के गंगा घाटों की साफ-सफाई का संकल्प लिया. आज महानगर के जजेस घाट पर हमने संगठन के लोगों के साथ गंगा आरती कर गंगा सफाई जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है.