पुलिस ने सिविक पुलिस की सभा में डाली खलल
मालदा : पुलिस ने सिविक पुलिसों की सभा में खलल डाल दिया और सिविक पुलिस कर्मचारियों पर हाथ भी उठाया. इस घटना के खिलाफ पश्चिम बंगाल सिविक पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक हरिशचंद्रपुर थाना के कनुआ गांव के निकट 81 नंबर राजमार्ग पर पथावरोध कर विरोध जताया. घटना मालदा शहरसे करीब 100 किलोमीटर दूर हरिशचंद्रपुर में घटी.
इस घटना को लेकर हरिशचंद्रपुर थाना के कनुआ गांव में तनाव का माहौल बना रहा. सिविक पुलिस का कहना है कि सभा बंद करने के लिए एसोसिएशन के दो नेताओं को थाने में ढेढ़ घंटा कैद कर रखा गया. काम की मांग में एसोसिएशन ने आज सभा का आह्वान किया था. इस अवसर पर संगठन के राज्य सचिव संजय पौढ़िया, जिला सचिव आबु बाक्कार उपस्थित थे. दोपहर 12 बजे हरिशचंद्रपुर थाना के आइसी बाबीन मुखर्जी के नेतृत्व में दो वैन पुलिस कनुआ गांव में पहुंची और सभा रोक दी. पुलिस के चले जाने के बाद संगठन के सदस्यों ने गोपालपुर में सभा का आयोजन किया, लेकिन वहां भी पुलिस पहुंच गयी और सभा तोड़ दी और संगठन के दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के खिलाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने चक्का जाम कर दिया.
बाद में दोपहर ढेढ़ बजे के आसपास दोनों नेताओं को छोड़ देने के बाद आंदोलनकारी शांत हुए.
सिविक पुलिस एसोसिएशन के राज्य सचिव संजय पौढ़िया ने बताया कि शांतिपूर्ण रूप से आज धरना व विरोध प्रदर्शन के लिए सभा का आयोजन किया गया था. राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस ने एसोसिएशन का आंदोलन रोक दिया. मालदा जिले में चार हजार 800 सिविक पुलिस को नौकरी नहीं दी गयी. पूरे राज्य में सैंकड़ों बेरोजगार सिविक पुलिस है. पूजा व ईद के बाद फिर से आंदोलन किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि सभा की अनुमति नहीं दी गयी थी. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस सिर्फ जाकर सभा को बंद करने का निर्देश दिया. किसी पर हाथ नहीं उठाया गया.