हावड़ा: दुर्गा पूजा से कुछ ही दिन पहले बाउड़िया जूट मिल बंद हो गया. यहां पुराना बोनस लेने को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह प्रबंधन ने मिल के गेट पर कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. मिल बंद होने से करीब 10 हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.
हालांकि संकट दूर करने के लिए प्रबंधन व श्रमिक यूनियनों के बीच बैठक जारी है. इसमें स्थानीय विधायक पुलक राय भी उपस्थित हैं. श्री राय ने बताया कि जल्द ही मामला सुलझ जायेगा.
विवाद की वजह : गुरुवार को प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को अलग-अलग पूजा बोनस दिये जा रहे थे. श्रमिकों ने इसका विरोध किया. उनकी मांग थी कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उन्हें 3500 रुपये बोनस दिया जाये. इस मुद्दे को लेकर दोनों ओर से बैठक हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें तृणमूल समर्थित यूनियन के नेता राजू साव बुरी तरह जख्मी हो गये. शुक्रवार सुबह प्रबंधन ने श्रमिक असंतोष का कारण बता कर कार्य-स्थगन का नोटिस लगा दिया. मिल में 5300 स्थायी व 4500 अस्थायी श्रमिक हैं.