13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से खुलेंगे उत्तर बंगाल के जंगल

जलपाईगुड़ी : मंगलवार से उत्तर बंगाल के सभी जंगलों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. गोरुमारा, चापड़ामारी, जलदापाड़ा, बक्सा, महानंदा, वैकुंठपुर जंगल में पर्यटक मंगलवार सुबह से डे विजीट कर पायेंगे. वन विभाग ने इस बार गोरुमारा व चापड़ामारी स्थित सरकारी वन बंग्लो का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है, जबकि अन्य वन बंग्लों […]

जलपाईगुड़ी : मंगलवार से उत्तर बंगाल के सभी जंगलों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. गोरुमारा, चापड़ामारी, जलदापाड़ा, बक्सा, महानंदा, वैकुंठपुर जंगल में पर्यटक मंगलवार सुबह से डे विजीट कर पायेंगे. वन विभाग ने इस बार गोरुमारा व चापड़ामारी स्थित सरकारी वन बंग्लो का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है, जबकि अन्य वन बंग्लों में सभी खर्च पहले की तरह ही रहेंगे.

गोरूमारा वन्यप्राणी विभाग की डीएफओ सुमिता घटक ने बताया कि रामशाई इलाके के पर्यटन सेवा का विकास किया गया है. यहां बैठने की जगह, बंग्लो व सड़कों की मरम्मत की गयी है. मेदला, चुकचुकी, गोरूमारा राइनो कैंप का सौंदर्यीकरण किया गया है. मौचुकी वन बंग्लो में और दो नये कमरे बढ़ाये गये हैं. पूजा के चार दिनों तक फूल बुकिंग है. पूजा के दौरान वन बस्तीवासियों की ओर से आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में पर्यटक हिस्सा ले पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें