11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवाशीष की कारीगरी की वाहवाही बाहरी राज्यों में भी

जलपाईगुड़ी: पोर्टेबल व मोबाइल दुर्गा देवी की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है. कांच व लकड़ी की फ्रेम में पोर्टेबल दुर्गा को बनाया जा रहा है. महंगाई के इस दौर में पोर्टेबल दुर्गा 1500 से तीन हजार रुपये में बिक रहे हंै. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के राखालदेवी इलाके का रहनेवाला मूर्तिकार देवाशीष झा ने 11 पोर्टेबल […]

जलपाईगुड़ी: पोर्टेबल व मोबाइल दुर्गा देवी की मांग दिनोंदिन बढ़ रही है. कांच व लकड़ी की फ्रेम में पोर्टेबल दुर्गा को बनाया जा रहा है. महंगाई के इस दौर में पोर्टेबल दुर्गा 1500 से तीन हजार रुपये में बिक रहे हंै.

जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के राखालदेवी इलाके का रहनेवाला मूर्तिकार देवाशीष झा ने 11 पोर्टेबल दुर्गा तैयार किया है. छोटी-मोटी पूजा कमेटियों के लिए पोर्टेबल दुर्गा तैयार किया गया है. कम खर्च में दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए छोटी पूजा कमेटियां इस तरह की पोर्टेबल दुर्गा खरीद रही हैं. बाहरी राज्य व विदेशों में दुर्गा देवी की बड़ी प्रतिमा ले जाने में काफी दिक्कतें आती है. ऐसे में देवाशीष की पोर्टेबल प्रतिमा को कहीं ले जाना आसान है. कई घरों में भी पूजा करने के लिए पोर्टेबल दुर्गा पसंद किया जा रहा है.

काठ व पुआल के ढांचे में मिट्टी से देवाशीष झा पोर्टेबल दुर्गा प्रतिमा तैयार कर रहे हंै. पोर्टेबल दुर्गा प्रतिमा की कांच के बॉक्स में भर कर बिक्री की जा रही है. देवाशीष झा विगत 10 वर्षो से पोर्टेबल दुर्गा बनाते आ रहा है. देवाशीष झा ने बताया कि दिनोंदिन उनकी कलाकारी का दाम बढ़ रहे हंै. उनकी पत्नी बेबी झा भी प्रतिमा को सजाने में उनकी मदद करती है. देवी के गहने देवाशीष व उनकी पत्नी खुद ही घर में तैयार करते हैं. क्रेता कैटेलॉग देख कर दुर्गा प्रतिमा का ऑर्डर करते हैं. देवाशीष की प्रतिमा असम, राजस्थान, महीशुर, नेपाल व अरुणाचल प्रदेश में भी जा रहा है. नेपाल में भेजी जा रही प्रतिमा के दाम 10 हजार रुपये रखे गये हंै. देवाशीष झा ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि उनकी कलाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं व उनकी कलाकारी की मांग भी बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें