कोलकाता: राज्य की 10 नगरपालिकाओं में चुनाव आगामी 31 जनवरी के भीतर होगा. कलकत्ता हाइकोर्ट में न्यायाधीश देवाशीष करगुप्ता की अदालत में राज्य चुनाव आयोग की ओर से इसकी जानकारी दी गयी.
उल्लेखनीय है कि 17 नगरपालिकाओं में चुनाव न कराने का राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गयी थी. आयोग के वकीलों ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार से परामर्श कर इस बाबत जानकारी देने की बात कही थी. बाकी की सात नगरपालिकाओं के संबंध में आयोग का कहना है कि कॉरपोरेशन गठन का कार्य हो रहा है. इस कार्य के बाद ही इसकी घोषणा की जायेगी.
यहां होना है चुनाव
आयोग के वकील लक्ष्मी चंद बियानी ने बताया कि ये नगरपालिकाएं इसलामपुर, गंगारामपुर, माल, कालियागंज, सैंथिया, एगरा, उलबेड़िया, डानकुनी, हरिनघाटा और राजपुर-सोनारपुर हैं.