कोलकाता: अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार दोपहर को घटी. जहां बीच सड़क पर एक व्यक्ति को शरीर में आग लगे हालत में दौड़ते देख लोग दहशत में आ गये. व्यक्ति को बचाने की कोशिश के दौरान दो पुलिसवालों की वर्दी भी जल गयी.
घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के मदन मित्र लेन में घटी. पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रशांत घोष (42) है. वह उसी इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने वहां पहुंच कर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां 100 प्रतिशत जले हालत में उसका इलाज चल रहा है.
प्रशांत की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसके दो बच्चे भी हैं. गुरुवार दोपहर घर में अचानक उसने किचन में खुद के शरीर में केरोसिन तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. जलन बर्दास्त नहीं कर पाने के कारण सड़क पर चिल्लाते हुए दौड़ पड़ा, लोग उसे इस हालत में देखते रह गये, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया. सूचना पाकर पांच पुलिसवाले पहुंचे, तब तक वह काफी जल चुका था. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.