13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित

कोलकाता: बर्दवान स्टेशन पर 14 से 17 अगस्त तक चलनेवाले नन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व रेलवे की कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई के मांग में परिवर्तन भी किया गया है. अप और डाउन हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटर सिटी एक्सप्रेस 17 अगस्त को वाया खड़गपुर-टाटानगर-चांडील-मुरी होते हुए चलेगी. 12 अगस्त को तिरूवंतपुरम स्टेशन […]

कोलकाता: बर्दवान स्टेशन पर 14 से 17 अगस्त तक चलनेवाले नन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व रेलवे की कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई के मांग में परिवर्तन भी किया गया है.

अप और डाउन हावड़ा-रांची-हावड़ा इंटर सिटी एक्सप्रेस 17 अगस्त को वाया खड़गपुर-टाटानगर-चांडील-मुरी होते हुए चलेगी. 12 अगस्त को तिरूवंतपुरम स्टेशन से तिरूवंतपुरम-गुवाहाटी एक्सप्रेस व 13 अगस्त को यशवंतपुर स्टेशन से रवाना होने वाली यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस क्रमश: 14 और 15 अगस्त को वाया भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल होकर रवाना होगी.

इसके अलावे बर्दवान-आसनसोल स्टेशनों के बीच तीन जोड़ी एमइएमयू लोकल, हावड़ा-बर्दवान (कोड लाइन सेक्शन)के बीच चार अप ईएमयू लोकल और छह डाउन ईएमयू ट्रेन, हावड़ा-बर्दवान (मेल लाइन,वाया बंडेल सेक्शन) के बीच छह अप ईएमयू लोकल और छह डाउन ईएमयू लोकल, बंडेल-बर्दवान सेक्शन के बीच अप और तीन डाउन ईएमयू ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर रद्द किया गया है.

इसके अलावे इस दौरान कई लंबी दूरी की मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे ने एक विज्ञप्ति में दी है. उन्होंने कहा है कि इस दौरान अप बर्दवान-रामपुरहाट एक्सप्रेस 14,16 व 18 अगस्त को, हावड़ा-सुरी एक्सप्रेस 14,1 5 व 16 अगस्त को, हावड़ा-धनबाद एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 14, 15 व 16 अगस्त को, धनबाद-हावड़ा एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक, हावड़ा-प्रांतिक-सुरी एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, हावड़ा-दिल्ली जनता एक्सप्रेस 12 से 18 अगस्त तक, हावड़ा-आजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस 16 अगस्त को, कोलकाता-सीतामणी एक्सप्रेस 14 और 17 अगस्त को, कोलकाता-जोगबनी एक्सप्रेस 13 और 15 अगस्त को, सियालदह-रामपुरहॉट एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, सियालदह-रामपुरहॉट एक्सप्रेस 13, 15,17 अगस्त को, सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, उत्तर बंग एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, सियालदह-आसनसोल एक्सप्रेस 15, 16 अगस्त को, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 12 से 16 अगस्त तक, सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 14 और 17 अगस्त को, डाउन रामपुरहॉट-बर्दवान एक्सप्रेस 13, 15 और 17 अगस्त को, डाउन रामपुरहॉट-सियालदह एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, डाउन रामपुरहॉट-सियालदह एक्सप्रेस 14,16 और 18 अगस्त को, आजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 15 से 18 अगस्त तक, सुरी-हावड़ा हाल एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, सुर-प्रांतिक-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, 13016 कविगुरु एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस 14,15,16 और 19 अगस्त तक, दिल्ली-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 13 से 18 अगस्त तक, दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 12,16 अगस्त को, जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक,जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस 17 अगस्त को, उत्तर बंग एक्सप्रेस 14 से 17 अगस्त तक, और आसनसोल- सियालदह इंटर सिटी एक्सप्रेस 15,16 अगस्त को रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें