11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत महिला श्रमिक ने इमारत से लगायी छलांग

पीड़िता का अस्पताल में चल रहा इलाज मार्बल मिस्त्री ने अपहरण कर बनाया था बंधक, आरोपी गिरफ्तार हावड़ा : अगवा की गयी एक महिला श्रमिक ने दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी. अपहरण का आरोप पीड़िता के ही सहकर्मी पर है. गंभीर हालत में उसे पहले बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. […]

पीड़िता का अस्पताल में चल रहा इलाज

मार्बल मिस्त्री ने अपहरण कर बनाया था बंधक, आरोपी गिरफ्तार
हावड़ा : अगवा की गयी एक महिला श्रमिक ने दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी. अपहरण का आरोप पीड़िता के ही सहकर्मी पर है. गंभीर हालत में उसे पहले बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसके परिजन उसे चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में ले गये. वहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी का नाम सुबीर माइति है. घटना बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत चापदानी के नेताजी नगर इलाके की है. आरोपी मार्बल मिस्त्री है, जबकि पीड़िता उसके साथ श्रमिक के रूप में काम करती है.
जानकारी के अनुसार, सुबीर अपने परिवार के साथ नेताजी नगर में किराये के मकान में रहता है. पिछले दिनों उसने पत्नी व बच्चे को ससुराल भेज दिया. घर खाली था. इसी बीच उसने महिला को अपने घर पर बुलाया. आरोप है कि उसने महिला से दुष्कर्म किया और उसे बंधक बना लिया.
वह उसका हाथ-पैर बांध कर बाहर निकलता था कि इसी बीच पीड़िता ने किसी तरह रस्सी खोल ली और दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी. आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. खबर पुलिस व परिजन को दी गयी. पीड़िता को बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उसे चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में दाखिल करवाया है.
बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर मार्बल मिस्त्री व पीड़िता के बीच विवाद था. पीड़िता रुपये लेने उसके घर पहुंची थी, जहां उसके साथ यौन-उत्पीड़न कर उसे बंधक बना लिया गया. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अभी अस्पताल में भरती है, इसलिए उसका बयान नहीं मिल सका है. उसके स्वस्थ होते ही उसका बयान लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें