खड़गपुर : तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केवल वोट बैंक के लिए बंगाल में दो समुदाय के लोगों के बीच भाईचारे को खत्म करके नफरत और दंगा के बीज को बो दिया है. ये बातें पश्चिम मेदिनीपुर जिला के दांतन थाना अंतर्गत आइकोला बाजार में मंगलवार को सीएए के समर्थन में प्रचार करने आये बांग्ला फिल्म अभिनेता और भाजपा के राज्य स्तर के नेता जय बनर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से नफरत और दंगे के बीज को कुचल कर प्यार के बीज को बोयेगी.
प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के पूर्व सांसद तापस पाल पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तापस बांग्ला फिल्म के हीरो के साथ-साथ दोनो के संपर्क भाई जैसे हैं. तापस तृणमूल में शामिल हो गये और वह भाजपा में. लेकिन तृणमूल ने उन्हें ओड़िशा की जेल पहुंचा दिया. जय बनर्जी ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि वह भाजपा मे शामिल हुए.