नैहाटी : नैहाटी धमाके के सारे सबूत नष्ट करने की कोशिश को रही है. तृणमूल की सरकार सारे सबूत नष्ट करवाने में लगी है. बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने ऐसा ही आरोप लगाया है.
शनिवार को घटनास्थल का जायजा लेने के बाद श्री सिंह ने कहा कि नैहाटी में जिस तरह से धमाके की तीव्रता देखी गयी, उससे साफ लग रहा है कि हाइड्रोजन बम जैसी तीव्रता थी. नागासाकी के परमाणु विस्फोट के समान लग रहा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाइड्रोजन बम जैसे विस्फोट करवा रही हैं. इस घटना की एनआइए जांच की जरूरत है, क्योंकि धमाके का प्रभाव सात किमी तक दिखा.
उन्होंने कहा कि जिस दिन से मैंने एनआइए जांच की मांग की है, उसी दिन से तृणमूल सरकार सारे सबूत नष्ट करने की कोशिश में लगी है. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट में समय लगता है, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट में गये थे. वहां एनआइए जांच की मांग की तैयारी चल रही है. जिन सबूतों के आधार पर जांच होगी, उन्हें ही यहां नष्ट करने की कोशिश हो रही है.