* छात्र की गैंग रेप के बाद हत्या का मामला
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बारासात में कॉलेज छात्र की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस जघन्य घटना के विरोध में लोगों ने पहले जाम लगाया और फिर बारासात थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुरुल इसलाम को भी विरोध का सामना करना पड़ा. सांसद की कार में तोड़फोड़ की गयी. शुक्रवार रात बारासात के कीर्तिपुर में एक जलाशय के पास से लड़की का शव बरामद हुआ था.
जानकारी के अनुसार, बीए द्वितीय वर्ष की छात्र बस स्टैंड पर बस से उतर कर अपने घर की ओर जा रही थी. तभी कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. संकेत हैं कि छात्र की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सूचना के बाद कार्रवाई करती तो लड़की की जान बचायी जा सकती थी. शुक्रवार शाम जब वह कॉलेज से नहीं लौटी तब उसके पिता ने बारासात थाने की पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की.
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाष्कर मुखर्जी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सबसे पहले अंसार अली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उससे पूछताछ के बाद मोहम्मद आमीन और नूर समेत तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही रात दो बजे के करीब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी, एसडीपीओ सुबीर चटर्जी और थाना प्रभारी परेश राय मौके पर पहुंचे. शनिवार सुबह से ही बारासात में दहशत का माहौल रहा. स्थिति संभालने के लिए रैफ को उतारना पड़ा. राजारहाट-खड़ीबाड़ी रास्ते पर लोगों ने दिन भर पथावरोध किया.
उधर, खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लड़की के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की.
* मंत्री और तृणमूल सांसद से जतायी नाराजगी
* पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
* मंत्री ने पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का दिया भरोसा