कोलकाता : पढ़ाई के दौरान क्लास में छात्र की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक का नाम तन्मय नाथ है. इस घटना में छात्र के बायें हाथ की हड्डी टूट गयी. घटना लेक थाना क्षेत्र के एक बांग्ला माध्यम हाई स्कूल में गुरुवार की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ जख्मी छात्र की मां रिंकू सरकार ने लेक थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे आदि सरकार (12) के स्कूल से बेटे के बीमार होने की खबर पाकर जब वहां पहुंचीं तो देखा कि उनका बेटा दर्द से तड़प रहा था. शुरुआत में उसने गिर जाने की जानकारी दी, लेकिन कुछ देर तक पूछने पर उसने बताया कि उसे शिक्षक ने पीटा है.
अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उनके बेटे के बायें हाथ की कोहनी की हड्डी टूट गयी है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत लेक थाने में दर्ज करायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. जिस लकड़ी की छड़ी से शिक्षक ने आदि की पिटाई की थी, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.