* केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा
कोलकाता : राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में एम्स जैसे अस्पताल की जगह नहीं बदली जायेगी और केंद्र आवश्यक जमीन के अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार को फिर लिखेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल सरकार को रायगंज में जमीन अधिग्रहण करने के लिए लिखेंगे व केंद्र मूल्य का भुगतान करेगा.’ आजाद से यह पूछा गया था कि क्या जगह को रायगंज से बदला जायेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोर दिया है कि यह कोलकाता के करीब नदिया जिले के कल्याणी में बनाया जाना चाहिए. आजाद ने इससे इनकार कर दिया.
* जरूरत के आधार पर अस्पताल का प्रावधान
उन्होंने कहा, ‘रायगंज में प्रस्तावित अस्पताल जरूरत आधारित है और यह किसी व्यक्ति के लिए नहीं है. इस जगह पर कोई अच्छी चिकित्सा सुविधा नहीं है. इससे पूरे उत्तर बंगाल को लाभ मिलेगा.’
फिलहाल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओड़िशा व राजस्थान में एम्स जैसे छह अस्पताल बनाये जा रहे हैं. आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में एम्स के लिए जमीन की पहचान करने के बारे में कैबिनेट ने निर्णय लिया गया है तथा इसके लिए जमीन मुफ्त में दी जायेगी.
* केंद्र एम्स के लिए जमीन देने के बारे में बंगाल सरकार को फिर लिखेगा
* राज्य सरकार कल्याणी में एम्स के पक्ष में