कोलकाता : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एसएसकेएम (पीजी) के दो छात्र संगठनों के बीच शनिवार सुबह झड़प हो जाने से अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया. आरोप है कि टीएमसीपी के सदस्य अस्पताल के डायरेक्टर प्रदीप मित्र के पास एक छात्र के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाने जा रहे थे, तभी उन पर डीएसओ के छात्रों हमला कर दिया.
कुछ मिनटों तक दोनों दलों की बीच संघर्ष चलता रहा. बाद में पुलिस की मदद से माहौल शांत हुआ. इस संबंध में तृणमूल छात्र परिषद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. तृणमूल छात्र परिषद स्टूडेंट सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस चक्रवर्ती ने कॉलेज के छात्र व डेमोक्रेटिव सोशलिस्ट आर्गेनाइजेशन (डीएसओ) के सदस्य भरत चंद्र दास पर हॉस्टल कैंपस में शराब बेचने व बाहर से लड़की लाने का आरोप लगाया है. डायरेक्टर ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है. टीएमसीपी नेता डॉ अमिनुल इसलाम ने भी घटना की छानबीन की मांग की है.