24 घंटे में नॉर्थ ब्रूक के बाद राज्य की दूसरी जूट मिल हुई बंद
मिल प्रबंधन ने लगाया कार्यस्थगन का नोटिस
पांच हजार श्रमिक हुए बेरोजगार
कोलकाता : हुगली की नॉर्थ ब्रूक जूट मिल में तालाबंदी के 24 घंटे के अंदर ही उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा स्थित रिलायंस जूट मिल भी बंद हो गयी. मिल के गेट पर मिल प्रबंधन की ओर से बुधवार सुबह सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया गया.
मिल के बंद हो जाने से लगभग पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये. 24 घंटें में राज्य की दो जूट मिलों के बंद होने से मजदूर वर्ग परेशान है. मालूम हो कि नॉर्थ ब्रुक जूट मिल में मजदूरों की छंटनी बंद करने की मांग को लेकर हड़ताल पर अड़े श्रमिकों को नुकसान दिखा कर मंगलवार को प्रबंधन ने सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाया था, जिससे तीन हजार मजदूर बेरोजगार हो गये.
इसी तरह पिछले कुछ दिनों से रिलायंस जूट मिल के 196 रिटायर्ड श्रमिकों द्वारा अपनी ग्रेच्युटी देने की मांग को लेकर जारी उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए मिल के अन्य श्रमिकों (पैकिंग विभाग के मजदूरों) ने मंगलवार को काम बंद कर दिया था. इसके बाद बुधवार सुबह ही मिल प्रबंधन ने गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया.
मिल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि श्रमिकों के अवैध तरीके से आंदोलनपूर्ण रवैये के कारण मिल का काम प्रभावित होने की वजह से ही सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाया गया है.भारतीय मजदूर संघ के राज्य सचिव व रिलायंस जूट श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार साह ने कहा कि मिल प्रबंधन ने अवैध तरीके से मिल में तालाबंदी की है.
इसे लेकर यूनियन की ओर डीएलसी को भी ज्ञापन देकर मामले को गंभीरता से देखने की मांग रखी गयी है. इधर, मिल के लेबर वेलफेयर अफसर केके उपाध्याय से बार-बार संपर्क करने पर भी उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया. मिल के वाइस प्रेसिडेंट अरविंद सिंह ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.