कोलकाता : एसएसकेएम (पीजी) के ट्रॉमा केयर सेंटर में रविवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परजिनों की ओर से भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मृतक का नाम काजल पाल (52) था. काजल बर्दवान जिले का रहनेवाला था.
Advertisement
पीजी के ट्रॉमा केयर में मरीज की मौत इलाज में लापरवाही का लगा आरोप
कोलकाता : एसएसकेएम (पीजी) के ट्रॉमा केयर सेंटर में रविवार को एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परजिनों की ओर से भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मृतक का नाम काजल पाल (52) था. काजल बर्दवान जिले का रहनेवाला था. मृतक की […]
मृतक की पत्नी ने बताया कि ट्रेन से गिरने के कारण काजल का दायां पैर कट गया था. उन्हें चिकित्सा के लिए 22 दिसंबर पीजी के ट्रॉमा केयर यूनिट में भरती कराया गया. पत्नी ने बताया कि शुक्रवार तक काजल ठीक थे. आरोप है कि काजल को समय पर दवा नहीं दी जा रही थी. ट्रॉमा केयर यूनिट में कार्यरत नर्सों पर गलत व्यवहार किये जाने का भी आरोप है.
पुत्र ने बताया कि पहले चिकित्सकों ने उसे बताया था कि पिता को हेमरेज नहीं हुआ है. बाद में बताया गया कि हेमरेज हुआ है. सर्जरी भी की गयी, जो सफल नहीं रही. इस संबंध में परिवार की ओर से भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उधर, अस्पताल अधीक्षक प्रो डॉ राघुनाथ मिश्रा का कहना है कि उन्हें अब तक इस संबंध में परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत की जाती है, तो जांच जरूर की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement