कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य के धर्मनिरपेक्ष व प्रगतिशील नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा गया है कि वे आंदोलन के नाम पर विध्वंसक कार्रवाई न तो करें और ना ही किसी को करने दें.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस अहिंसा व सत्याग्रह में विश्वास करती है और सत्याग्रह की राह पर चलते हुए आंदोलन करती है. उन्होंने कांग्रेस के ब्लाॅक स्तर के नेताओं से अपील की कि वे पार्टी का झंडा लेकर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और विभाजन की नीति के खिलाफ पूरे देश में धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को लगातार जारी रखने के लिए एकजुट होकर आंदोलन में रहे और महंगाई, मंदी, बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण की दिशा में बढ़ते कदम के खिलाफ वृहत्तर आंदोलन को संगठित करें.