कोलकाता: राज्य के जरूरतमंद खिलाड़ियों की पहचान के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी की अध्यक्षता राज्य के खेल विभाग के सचिव राजेश पांडे करेंगे. कमेटी में पूर्व फुटबॉलर चूनी गोस्वामी और बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत बनर्जी भी रहेंगे.यह कमेटी राज्य भर के जरूरतमंद खिलाड़ियों की पहचान करेगी. राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं कि ऐसे खिलाड़ियों को ही चिह्न्ति किया जाये जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया हो या फिर कोई बड़ा पुरस्कार ही जीता हो.
इसमें सभी खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज की जायेगी जो जरूरतमंद हैं. श्री मित्र का कहना था कि इसके लिए वह खुद अपना निजी फोटोग्राफर भेज कर ऐसे खिलाड़ियों की खोज करेंगे जिन्हें मदद की जरूरत है. इन सभी की सीडी इस कमेटी को भेजी जायेगी जो उसमें से चुनाव करेगा. साथ ही स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड की भी शुरुआत की जायेगी. इसके तहत 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. अवार्ड के अलावा एक प्रमाणपत्र भी होगा. मुख्यमंत्री के हाथों से यह पुरस्कार दिया जायेगा. यह अक्तूबर या नवंबर महीने में आयोजित होगा.