पीठ में लगी गोली अस्पताल में भर्ती
Advertisement
गार्डेनरीच इलाके में भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली
पीठ में लगी गोली अस्पताल में भर्ती कोलकाता : पोर्ट डिवीजन के गार्डेनरीच थानांतर्गत मटियाबुर्ज इलाके में सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी. गोली पीठ पर लगी और शरीर के आर-पार हो गयी. इसका आरोप तृणमूल समर्थक पर लगा है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को खारिज किया […]
कोलकाता : पोर्ट डिवीजन के गार्डेनरीच थानांतर्गत मटियाबुर्ज इलाके में सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी. गोली पीठ पर लगी और शरीर के आर-पार हो गयी. इसका आरोप तृणमूल समर्थक पर लगा है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को खारिज किया है.
पुलिस के मुताबिक, जख्मी व्यक्ति का नाम वीर बहादुर सिंह (30) है. घटना सुबह दस बजे की है. वीर बहादुर मटियाबुर्ज के लीचूबागान के निवासी हैं. बताया जाता है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े होने के साथ ही स्कूल शिक्षक भी हैं. वह मस्जिद तालाब क्षेत्र के पास से होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल जा रहे थे, तभी पीछे से किसी ने गोली मारी. गोली उनकी पीठ में घुस कर शरीर के आर-पार हो गयी. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आखिर किसने और क्यों गोली मारी? इसकी तफ्तीश की जा रही है.
उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा: पश्चिम बंगाल में, हिंदू और हिंदुत्व संगठन खतरे में हैं और भगवान की दया से हम अभी तक बचे हुए हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वीर बहादुर सिंह शीघ्र स्वस्थ हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement