Advertisement
कोलकाता : मवेशियों की तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार
38 मवेशी जब्त कोलकाता : बाॅर्डर आउट पोस्ट बोउसमारी सेक्टर इलाके में सेक्टर बहरमपुर अंतर्गत बीएसएफ के 141वें बटालियन के जवानों ने मवेशियों की तस्करी की कोशिश के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 5 बजे तस्करों का एक समूह मवेशियों को बांग्लादेश भेजने की कोशिश […]
38 मवेशी जब्त
कोलकाता : बाॅर्डर आउट पोस्ट बोउसमारी सेक्टर इलाके में सेक्टर बहरमपुर अंतर्गत बीएसएफ के 141वें बटालियन के जवानों ने मवेशियों की तस्करी की कोशिश के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 5 बजे तस्करों का एक समूह मवेशियों को बांग्लादेश भेजने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने उन पर पथराव किया.
जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ की ओर से पंप एक्शन गन से तीन राउंड और 5.56 एमएम इंसास राइफल से सात राउंड फायरिंग की गयी. बीएसएफ की ओर से कार्रवाई किये जाने पर तस्कर वहां से भागने की कोशिश करने लगे, हालांकि छह लोग दबोचे गये. आरोपियों के नाम फारूक शेख, कमल शेख, अब्दुस समद, राहुल शेख, पाइलट शेख और अब्दुल खालिद बताये गये हैं. इनमें से अब्दुस समद और राहुल मालदा के निवासी हैं, जबकि अन्य मालदा के रहनेवाले हैं. बीएसएफ ने वहां से 14 मवेशियों को जब्त किया. इधर, उत्तर 24 परगना, मालदा और मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में चलाये गये अन्य अभियानों के दौरान बीएसएफ ने और 24 मवेशियों को भी जब्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement