कोलकाता : विधानसभा में शुक्रवार को शोक प्रस्ताव के दौरान विधायक का मोबाइल बजने पर विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने नाराजगी जतायी और विधायक के मोबाइल को जब्त करने का निर्देश दिया, हालांकि बाद में विधायक का मोबाइल लौटा दिया गया.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र सुबह 11 बजे शुरू हुआ. परंपरानुसार सत्र के आरंभ में विधानसभा अध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया. दिवंगत बांग्ला साहित्यकार नवनीता देवसेन, पूर्व राज्यसभा के सांसद गुरुदास दासगुप्ता, पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी, अनिल अधिकारी, मानवेंद्र साहा, हरीशचंद्र महापात्रा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया.
मौन के समय ही उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा के तृणमूल कांग्रेस के विधायक पुलिन बिहारी राय का मोबाइल बजने लगा. इस पर श्री अध्यक्ष ने उन्हें मोबाइल जमा करने का निर्देश दिया. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.