19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 छात्रों को सीएम का सम्मान

कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी छात्रों को सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में टॉप […]

कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी छात्रों को सम्मानित किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनानेवाले 54 छात्रों के बीच लैपटॉप वितरित किये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास किये हैं, वहीं बंगाल का भविष्य हैं. इसलिए इनको शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे सरकार हर हाल में निभाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. शिक्षा का प्रचार-प्रसार अब शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रह गया है.

जंगलमहल क्षेत्र में स्थित जिला बांकुड़ा के छात्रों ने भी उच्च माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन किया है. टॉप 10 स्थान प्राप्त करनेवाले 37 छात्रों की तालिका में सात छात्र सिर्फ बांकुड़ा जिले के हैं, इससे यह प्रमाणित होता है कि शिक्षा किसी सुख सुविधा ही मोहताज नहीं है, इसे जो जितने मन से धारण करता है, वह उसके पास ही रहती है. उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने कहा, जो भी छात्र आगे डॉक्टरी करना चाहते हैं, वह राज्य के मेडिकल कॉलेजों से ही करें. कोलकाता छोड़ कर नहीं जायें. अगर वे यहां से पढ़ाई करके गांवों में सेवा करेंगे तो उन्हें भविष्य में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. राज्य में डॉक्टरों का अभाव है.

उन्होंने सभी सम्मानित छात्रों से कहा कि अगर उच्च शिक्षा हासिल करने में उन्हें कोई भी दिक्कत है तो वे इसकी जानकारी मुख्यमंत्री या फिर शिक्षा मंत्री को दे. राज्य सरकार उसे दूर करने में पूरी सहायता करेगी. मुख्यमंत्री सभी प्रतिभावान छात्र के साथ बैठ कर चाय पी और अड्ढा किया. इस दौरान उन्होंने उनकी कविताएं सुनीं. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, आवासन मंत्री अरूप विश्वास, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के चेयरमैन चित्तरंजन दत्त, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुक्तिनाथ चटर्जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें