प्रभात खबर की ओर से हावड़ा में डेंगू पर आयोजित परिचर्चा में बोले लोग
कोलकाता : प्रशासन की विफलता के कारण हावड़ा जिले में डेंगू से हो रही लगातार मौतों के बाद प्रभात खबर ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इसी के तहत हावड़ा मैदान के आशु बोस लेन इलाके में इस पर जागरूरकता के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगातार बढ़ रहे डेंगू पर अंकुश लगाने के लिए हावड़ा लोगों ने अपने विचार रखे.
इस दौरान लोगों ने डेंगू के लिए नगर नगम को दोषी ठहराया ही, साथ ही लोगों में जागरूकता की कमी को इसका जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द हावड़ा नगर निगम का चुनाव करा कर बोर्ड गठित किया जाय जिससे इलाके में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो सके.
डॉ हरिशंकर राय (निवासी 54 आशु बोस लेन, हावड़ा मैदान) : डेंगू से निपटने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. इस तरह के कार्यक्रम से ही लोगों में डेंगू के प्रति जागरूकता लायी जा सकती है. हावड़ा में साफ-सफाई की कमी के कारण यह डेंगू अपना पैर पसार रहा है. इसके लिए निगम के साथ लोग भी दोषी हैं. कचरा ले जानी वाली गाड़ियां रोज सुबह कचरा उठाकर ले जाती हैं, उसके बाद लोग कचरों को सड़क पर फेंक देते हैं. इसकी रोकथाम के लिए सरकार के साथ लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा.
राकेश कुमार दीक्षित (सहायक शिक्षक, बासुदेव हरिजन हिंदी विद्यालय) : डेंगू से बचाव के लिए सफाई का सबसे अहम रोल है, जहां तक मुझे जानकारी है, इलाके में 10-15 पंद्रह लोग डेंगू से पीड़ित हैं. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यहां कचरा उठाने की गाड़ी तो आती है लेकिन सफाई और डेंगू व मलेरिया के मच्छरो मारने के लिए दवाइयों को छिड़काव ठीक से नहीं होता. इस पर पूर्व पार्षदों के बातचीत की जायेगी.
रमाकांत यादव (सहायक शिक्षक, श्री महादुर्गा जायसवाल विद्यालय) : गंदगी की बात करें तो हावड़ा के सभी वार्डों में गंदगी का अंबार है. डेंगू अचानक नहीं फैल रहा क्योंकि जब गंदगी होगी तो डेंगू का होना तो लाजमी है. सरकार की तरफ से पहल की जा रही है लेकिन मेरा मानना है कि लोगों को भी जागरूक होना होगा. हमें अपने घर व आपपास के इलाके को साफ रखना होगा. घर की महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा.
सुनील कुमार उपाध्याय : हावड़ा नगर निगम का चुनाव नहीं होने यहां साफ-सफाई की समस्या विकट हो गयी है. इलाके में मनमाने तरह से सफाई हो रही है, कई इलाकों में तो गंदगी का अंबार लग गया है. सफाई कर्मी पहुंचते ही नहीं. पार्षदों के नहीं होने से लोग अपनी समस्या किसके पास लेकर जायें. हालांकि पहले भी इन इलाकों स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन अब तो बदतर हो चुकी है.
राजीव राय अप्पू : पिछले पांच वर्षों में 20 नंबर वार्ड में किटनाशक दवाओं एक बार भी छिड़काव नहीं हुआ और ना कभी सफाई हुई. सड़कों पर एचएमसी की ओर से नालियां बनवायी गयी हैं लेकिन जब सफाई की बात होती है तो जिसके घर के सामने नाली है उसे ही साफ करना पड़ता है. किसी भी त्योहार पर इलाके के लोग खुद ही पैसा एकत्रित कर नालों को सफाई करवाते हैं.
अरुण कुमार राय (वार्ड 20 निवासी) : यहां डेंगू का प्रकोप बढ़ गयी है. पिछड़े छह महीनों में इस इलाके में 20 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हुये. वर्तमान में वार्ड में दो बच्चियां डेंगू से पीड़ित है, उनका इलाज चल रहा है. जहां डेंगू के खिलाफ हावड़ा नगर निगम के अभियान की बात है तो इससे हमारा इलाका अछूता ही है. इलाके में एचएमसी का एक भी बैनर-पोस्टर डेंगू को लेकर नहीं लगाया गया है. केवल बातें ही हो रही हैं हकीकत में कुछ नहीं हुआ है. दीपावली के बाद हमने सफाई को लेकर नगर निगम कार्यालय के कई चक्कर लगाये लेकिन कुछ नहीं हुआ.
दुर्गा प्रसाद अग्रवाल : सोशल साइट पर तो प्रचार-प्रसार हो रहा है, लेकिन क्या हावड़ा की सभी महिलाएं सोशल साइट का इस्तेमाल करती हैं? उत्तर है नहीं. एचएमसी को जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना होगा. हमारा इलाका साफ रहे, इसके लिए सरकार पर दबाव बनाना जरूरी है. लेकिन हमें खुद भी जागरूक होने की अवश्यता है.
परिचर्चा के दौरान प्रभुनाथ शर्मा, सचिन सिंह चौहान, मनीष राय गुड्डू, राहुल मल्लिक, नितिन पासवान, संजय राय और राधेश्याम राय उपस्थित रहे.