बस झारखंड के जमशेदपुर से पुरुलिया के जामतोरिया गांव जा रही थी
पुरुलिया के धर्मपुर गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी
आद्रा : पुरुलिया जिले के बोरो थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में शनिवार रात बारातियों से भरी बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान कमलाकांत दास (55) और तापस नंदी (26) के रूप में हुई है. वे झारखंड के रहने वाले थे.
जिला पुलिस अधीक्षक डी सिल्वा मुर्गन ने बताया कि शनिवार रात झारखंड के जमशेदपुर के निकट कांडला इलाके से 60 बारातियों को लेकर एक बस पुरुलिया जिले के बोरो थाना अंतर्गत जामतोरिया गांव जा रही थी. धर्मपुर गांव के नजदीक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे धान के खेत में पलट गयी.
इस दौरान दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गये. घायलों को बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा के लिए झारखंड भेज दिया गया है. घटना की खबर मिलते ही रात में ही बोरो थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.