इमारत की खिड़की से नीचे गिरने लगे 500 व 2000 रुपये के नोट
Advertisement
कोलकाता में हुई 500 व 2000 रुपये के नोटों की बारिश
इमारत की खिड़की से नीचे गिरने लगे 500 व 2000 रुपये के नोट पुलिस का कहना : अचानक रेड करने पहुंचे थे डीआरआइ के अधिकारी इसी दौरान छठी मंजिल की खिड़की से नीचे गिरने लगे नोट कोलकाता :मध्य कोलकाता में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर अचानक नोटों की बारिश होते देख लोग हैरान रह […]
पुलिस का कहना : अचानक रेड करने पहुंचे थे डीआरआइ के अधिकारी
इसी दौरान छठी मंजिल की खिड़की से नीचे गिरने लगे नोट
कोलकाता :मध्य कोलकाता में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर अचानक नोटों की बारिश होते देख लोग हैरान रह गये. घटना मध्य कोलकाता के 27 नंबर बैंटिंक स्ट्रीट में दोपहर 2.40 बजे की है. एक दुकानदार रमेश ओझा ने बताया कि दोपहर 2.40 बजे के करीब इमारत की छठी मंजिल से 500 व दो हजार रुपये के नोट उड़कर नीचे गिरते देखा गया. तुरंत अंदर तैनात सुरक्षाकर्मी व उस समय वहां मौजूद कुछ कर्मचारी उसे बटोरने लगे. कुछ नोट हवा में उड़ते हुए बाउंड्री से बाहर आ गये, आपस में भीड़ लगाकर कुछ लोगों ने उसे लूट लिया. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस पहुंची और इमारत के बाहर जमा हुई लोगों की भीड़ को वहां से हटाया गया.
इस पूरी घटना पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इमारत की छठी मंजिल के 601 नंबर कमरे में हॉक मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी कंपनी का दफ्तर है. दोपहर 2.40 बजे के करीब डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के अधिकारी वहां रेड करने पहुंचे थे.
इसकी खबर मिलते ही दफ्तर के अंदर शौचालय की खिड़की से आठ से 10 लाख रुपये के 500 व 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां नीचे फेंकी गयी थीं. इसमें डीआरआइ की तरफ से कुल 3.74 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. बाकी नोटों का पता नहीं चल सका है. पूरे मामले में डीआरआइ की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement