कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल में सोमवार को फेरबदल हो सकता है. राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों की मानें तो वर्ष 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के पूर्व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी राज्य सरकार की छवि को पूरी तरह जनहितकारी बनाना चाहती हैं. इसके लिए मंत्रिमंडल में कुछ नये चेहरों को लाया जा सकता है जो विकास को रफ्तार प्रदान कर सकते हैं.
Advertisement
राज्य मंत्रिमंडल में आज हो सकता है फेरबदल
कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल में सोमवार को फेरबदल हो सकता है. राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों की मानें तो वर्ष 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के पूर्व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी राज्य सरकार की छवि को पूरी तरह जनहितकारी बनाना चाहती हैं. इसके लिए मंत्रिमंडल में कुछ नये चेहरों को लाया जा […]
इसके अलावा उन मंत्रियों पर गाज गिर सकती है जिनका प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा . सूत्रों की मानें तो राजीव बनर्जी को कृषि विपणन विभाग सौंपा जा सकता है. इस विभाग के मौजूदा मंत्री तपन दासगुप्ता हैं.
उन्हें संगठन का कार्य देखने के लिए कहा जा सकता है. इसके अलावा अरूप विश्वास के दायित्व वाले विभागों को कम किया जा सकता है. उनके दायित्व वाले कुछ विभागों की जिम्मेवारी अन्य को दी जा सकती है. इसके अलावा शांतिराम महतो को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement