कोलकाता : राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों की अवहेलना करते हुए शनिवार को हजारों लोग रबींद्र सरोबर झील क्षेत्र के गेट के ताले तोड़कर छठ महापर्व की पूजा करने क्षेत्र में घुस गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
एनजीटी ने 14 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया था कि इस वर्ष रबींद्र सरोबर के पानी में छठ पूजा और अन्य त्योहारों के रीति-रिवाज ना किए जाएं. सरोबर के पास लगभग 100 की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भी लोगों ने उनकी बात पर ध्यान ना देते हुए झील क्षेत्र में प्रवेश किया.