कामयाबी – निर्मल पुरजा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
Advertisement
189 दिनों में 14 पर्वतों पर फतह हासिल
कामयाबी – निर्मल पुरजा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड कोलकाता : नेपाली पर्वतारोही निर्मल पुरजा केवल 189 दिनों में विश्व के ऐसे 14 पर्वतों की चोटी पर पहुंच गये जिनकी ऊंचाई 8000 मीटर से अधिक है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी कायम कर लिया. इससे पहले कोरिया के किम चांग हो ने यह कारनामा […]
कोलकाता : नेपाली पर्वतारोही निर्मल पुरजा केवल 189 दिनों में विश्व के ऐसे 14 पर्वतों की चोटी पर पहुंच गये जिनकी ऊंचाई 8000 मीटर से अधिक है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी कायम कर लिया. इससे पहले कोरिया के किम चांग हो ने यह कारनामा सात वर्ष, 10 महीने और छह दिनों में किया था.
पुरजा ने मंगलवार को सुबह 8.58 बजे अपने मिशन, ‘प्रोजेक्ट पॉसिबल’ के तहत चीन के शिशापांगमा पर्वत पर फतह हासिल कर आठ हजार मीटर से ऊंचे 14 पर्वतों पर फतह हासिल कर ली. 36 वर्षीय पूर्व गोरखा सैनिक निर्मल पुरजा ने इस वर्ष गत 23 अप्रैल को अन्नपूर्णा पर्वत की चोटी पर पहुंच कर अपने अभियान की पहली मंजिल को स्पर्श किया था.
29 अक्तूबर को शिशापांगमा पर विजय हासिल करके पुरजा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया. हालांकि किम अभी भी बगैर अतिरिक्त ऑक्सीजन के फतह हासिल करने के विश्व रिकॉर्डधारी हैं. इस वर्ष मार्च में पुरजा ने ‘प्रोजेक्ट पॉसिबल’ की शुरूआत की थी. वह सभी आठ हजारी पर्वतों पर सात महीनों में फतह हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाना चाहते थे.
23 अप्रैल को अन्नपूर्णा पर्वत पर उन्होंने पहली विजय हासिल की. 24 मई को मकालू और फिर धौलगिरी और कंचनजंघा पर क्रमश: 12 व 15 मई को फतह हासिल की. 22 मई को उन्होंने एवरेस्ट और ल्होत्से पर जीत हासिल की. रेस्क्यू टीम का हिस्सा बनते हुए उन्होंने मलेशियाई पर्वतारोही डॉ वुई किन चिन को बचाया जो अन्नपूर्णा से उतरते हुए वह फंस गये थे. दूसरे चरण में निर्मल ने 11 पर्वतों पर केवल 94 दिनों में फतह हासिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement