कोलकाता : यूं तो इन दिनों सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन टमाटर ने इस मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है. महानगर में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो की दर तक पहुंच गयी है.
लोगों को हो रही परेशानी का ख्याल करते हुए कोलकाता नगर निगम ने अब अपने फेयर प्राइस शॉप में किफायती दर पर टमाटर भी बेचने का फैसला किया है. निगम अपने 27 बाजारों में किफायती सब्जी की दुकानें शुरू करने जा रहा है. इनमें से गरियाहाट मार्केट, वीआइपी मार्केट, इंटाली मार्केट इत्यादि में फेयर प्राइस शॉप चालू भी हो चुके हैं, जहां किफायती कीमत पर आलू, प्याज व अन्य सब्जियां बेची जा रही हैं. निगम ने आलू प्रति किलो 14 रुपये एवं प्याज प्रति किलो 40 रुपये निर्धारित किया है.
अब इन दुकानों में टमाटर भी बेचे जायेंगे. निगम के मार्केट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निगम की किफायती दुकानों में 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचा जायेगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.