कोलकाता : राज्य के मंत्रियों के पास राज्यपाल की सभी बातों का जवाब देने का वक्त नहीं है, क्योंकि इस राज्य के सभी मंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिपाही हैं. मंत्री हर समय अपने काम को लेकर व्यवस्त रहते हैं. लिहाजा उनके पास राज्यपाल की बातों का उत्तर देने का वक्त नहीं है. ये बातें राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहीं.
Advertisement
राज्यपाल की हर बात का जवाब देने का वक्त नहीं : पार्थ
कोलकाता : राज्य के मंत्रियों के पास राज्यपाल की सभी बातों का जवाब देने का वक्त नहीं है, क्योंकि इस राज्य के सभी मंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिपाही हैं. मंत्री हर समय अपने काम को लेकर व्यवस्त रहते हैं. लिहाजा उनके पास राज्यपाल की बातों का उत्तर देने का वक्त नहीं है. ये बातें […]
श्री चटर्जी दक्षिण 24 परगना जिले के जीवनतला में विधायकों के फुटबॉल मैच को देखने पहुंचे थे.
उल्लेखनीय है कि महानगर में डॉक्टरों के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंत्री सुब्रत मुखर्जी का नाम लिये बगैर कहा कि वह जो कह रहे हैं, वह सही नहीं है. उन्हें सच्चाई जान कर बयान देना चाहिए.
राज्यपाल ने उस दिन हाथ जोड़ते हुए कहा कि वह राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री हैं. सिद्धार्थ शंकर राय के मंत्रिमंडल में भी वह मंत्री रह चुके हैं. उन्हें कहना चाहूंगा कि वह बोलने से पहले सरकार के पास उपलब्ध रिकार्ड को देख कर बोलें. मेरे पास सब रिकाॅर्ड है. इस बाबत राजभवन की ओर से भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई है.
गौरतलब है कि राज्यपाल की सुरक्षा में केंद्रीय बल की तैनाती पर सुब्रत मुखर्जी ने कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि वह 50 वर्षों से विधायक हैं. वह अभी तक कभी नहीं सुने कि राज्यपाल किसी समय अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. राज्यपाल तो खुद ही प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं. अगर वह चाहते तो उन्हें इस स्तर से भी अधिक सुरक्षा मुहैय्या करायी जा सकती थी. लेकिन वह खुद पहल कर दिल्ली के पास ओवरटेक करने गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement